राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सोजत नगर में विशाल ‘ विवेकानन्द बस्ती संचलन’ कल
सोजत । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे शताब्दी महोत्सव के तहत सोजत नगर इकाई द्वारा 06 अक्टूबर 2025, सोमवार को नगर में एक विशाल विवेकानन्द बस्ती संचलन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है। संघ के स्वयंसेवकों का यह अनुशासित और घोष के साथ निकलने वाला संचलन समाज में अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश देगा।
इस संचलन के तहत
प्रारंभ स्थल: महालक्ष्मी वाटिका, जोधपुरिया गेट के बाहर एकत्रीकरण होगा तत्पश्चात
यह संचलन शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़रेगा। महालक्ष्मी वाटिका से प्रारंभ होकर, संचलन पाली दरवाजा, गणेश मंदिर, चौधरियों का बास, शनि मंदिर, नवचौकिया, और महालक्ष्मी मंदिर से होकर गुज़रेगा।
इसके पश्चात यह खोड़ो का बास, आदेश्वर जैन मंदिर, कुम्हारों का बास, हांडियों का कुआं, चौगानियों का बास, भेरू जी चौक, विवेकानंद मार्ग, नरसिंह द्वार, और प्रकाश इलेक्ट्रानिक से होते हुए पुनः पाली दरवाजा पहुँचेगा और रावण चौक पर समाप्त होगा।
इस संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश के साथ हिस्सा लेंगे । संघ के पदाधिकारियों ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इस अनुशासित संचलन के स्वागत और अवलोकन के लिए निर्धारित मार्ग पर उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का उद्देश्य संघ के सामाजिक दायित्व, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण के प्रति संकल्प को दर्शाना है।
इस कार्यक्रम की तैयारियों में अरविंद कुमार द्विवेदी, भवानी शंकर सोनी , चंद्रशेखर शर्मा , डावर राम घांची , रमेश त्रिवेदी , पवन दवे , भरत जोशी आदि स्वयंसेवक जुटे हुए है।