सोजत में सूने मकान से 9.5 लाख रुपए के जेवरात चोरी
चोरों ने ताले तोड़कर दिया वारदात को अंजाम
सोजत। सोजत के चौपड़ा कस्बे में अबकाई ढाणी रोड पर स्थित एक मकान में शनिवार दोपहर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर करीब 9.5 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। घटना के समय मकान के सभी सदस्य घर से बाहर थे।
मकान मालिक मांगीलाल गुर्जर ने बताया कि वह पत्थर कटिंग मशीन पर काम कर रहे थे, जबकि उनकी पत्नी रेखा देवी लोलावास गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। मांगीलाल की मां पशु चराने गई थीं और बेटी सुमन भी पिता के साथ थी। इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाया।
मुख्य दरवाजे और चार बक्सों के ताले टूटे मिले
करीब एक घंटे बाद जब बेटी सुमन घर लौटी तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। घर के भीतर रखे चार लोहे के बक्सों के ताले भी टूटे हुए थे। चोर बक्सों में रखी कुल साढ़े चार तोले की सोने की रखड़ी, एक तोले की कंटी, ढाई तोले के झुमके, सोने के लूंग तथा आधा किलो चांदी की दो छड़ा जोड़ियों को चुराकर फरार हो गए।
लॉकर सुरक्षित, पुलिस जांच में जुटी
घर में रखा एक बड़ा वजनी लॉकर सुरक्षित मिला, जिसमें नकदी और अन्य कीमती सामान रखा था। सूचना पर शिवपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चोरी को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।