सोजत रोड में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर आम मुस्लिम कमेटी द्वारा निकाला गया भव्य जुलूस
बच्चों के कार्यक्रमों ने मोहा मन
सोजत रोड ।जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आम मुस्लिम कमेटी सोजत रोड की सरपरस्ती में शुक्रवार को एक भव्य जुलूस और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और सौहार्द्र का माहौल देखने को मिला।
नगीना मस्जिद से नागौरी मस्जिद तक निकला जुलूस
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नगीना मस्जिद से हुई, जहां से झांकियों, झंडों और डीजे की मौजूदगी में जुलूस रवाना हुआ। यह जुलूस मेन बाजार होते हुए नागौरी मस्जिद तक पहुंचा, जहां पर परंपरागत रूप से सलाम पेश किया गया। इसके बाद जुलूस वापसी करते हुए पुनः नगीना मस्जिद स्थित मुख्य स्टेज प्रोग्राम स्थल पर पहुंचा।
बच्चों की नात, तकरीर और सवाल-जवाब की प्रस्तुति
स्टेज प्रोग्राम में बच्चों द्वारा नात-ए-पाक, इस्लामी तकरीर और सवाल-जवाब के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभागी बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।
एकता ब्लड डोनेशन ग्रुप की सक्रिय भूमिका
इस आयोजन में एकता ब्लड डोनेशन ग्रुप के युवाओं ने विशेष भूमिका निभाई और कार्यक्रम की व्यवस्था को सफल बनाने में पूरी मेहनत और जिम्मेदारी से योगदान दिया।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट जनों की उपस्थिति
इस अवसर पर डॉ. मुस्तफा शेख, शिक्षाविद् इस्माइल मास्टर, सदर साबिर अली रंगरेज, थानाधिकारी जब्बर सिंह, शफी मोहम्मद रंगरेज, नियामत बागबान, रफीक ठेकेदार, नासिर लोहार, रफीक मोहम्मद मास्टर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एकता ब्लड डोनेशन ग्रुप की टीम से शहादत अली रंगरेज, सुल्तान तंवर, आरिफ रंगरेज, अकरम कुरैशी, निशार भाई, जावेद सहित पूरी टीम ने समर्पण और सेवा भाव के साथ आयोजन में योगदान दिया।
सौहार्द्र और एकता का प्रतीक रहा आयोजन
इस आयोजन ने धार्मिक सौहार्द्र, भाईचारा और इंसानियत का मजबूत संदेश दिया। स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम की शांतिपूर्ण और प्रेरणादायक प्रस्तुति की सराहना की।