महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, जोधपुर में भेंट किए गए आधुनिक व्हाइटबोर्ड
नई रोशनी फाउंडेशन का शिक्षा में सराहनीय सहयोग
जोधपुर। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और सहयोग की मिसाल पेश करते हुए नई रोशनी फाउंडेशन ने जोधपुर ज़िले के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, भेरवा भाखरी भील बस्ती (कबीर नगर) में तीन आधुनिक व्हाइटबोर्ड भेंट किए। इस सहयोग का उद्देश्य विद्यालय में पढ़ाई की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाना है।
इस पुनीत कार्य में फाउंडेशन की निदेशक डॉ. मसूदा परवीन एवं कोषाध्यक्ष कविता अग्रवाल की प्रेरक भूमिका रही, जिन्हें विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती फेहमीदा अंजुम द्वारा इस सहयोग के लिए प्रेरित किया गया।
“सहयोग से ही बदलती है तस्वीरें” — प्रधानाचार्य
कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती फेहमीदा अंजुम ने इस अवसर पर डॉ. परवीन व कविता अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“विद्यालय में इस प्रकार का सहयोग बच्चों की शिक्षा यात्रा को नई दिशा प्रदान करता है।
विद्यालय परिवार ने जताया उत्साह और आभार
व्हाइटबोर्ड की यह सौगात पाकर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। सभी ने फाउंडेशन की इस सकारात्मक और प्रेरणादायी पहल के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। शिक्षकों का मानना है कि आधुनिक व्हाइटबोर्ड से कक्षा शिक्षण में दृश्यात्मक स्पष्टता आएगी, जिससे विद्यार्थियों को विषय-वस्तु समझने में आसानी होगी और पढ़ाई अधिक रोचक और प्रभावी बनेगी।
शिक्षा के लिए समर्पण की मिसाल
नई रोशनी फाउंडेशन का यह योगदान न केवल एक विद्यालय को लाभान्वित करेगा, बल्कि यह पूरे समाज के लिए एक संदेश है कि यदि प्रत्येक संस्था और व्यक्ति अपने स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दें, तो सरकारी विद्यालयों की दशा और दिशा दोनों बदली जा सकती हैं।