मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जेडीए कार्यालय पर चेतना युवा मंडल का प्रदर्शन
सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाई आवाज, कहा – सिर्फ पॉश कॉलोनियों में ही हो रहा विकास
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के कार्यालय पर बुधवार को चेतना युवा मंडल संगठन के नेतृत्व में पाल, चौखा, बोरानाडा, गंगाणा सहित आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जेडीए द्वारा केवल पॉश कॉलोनियों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जबकि ग्रामीण व बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।
प्रदर्शन में उठी ये प्रमुख समस्याएं:
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनके क्षेत्र की सड़कें टूटी हुई हैं, सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है, रोड लाइटें नहीं हैं और पानी-बिजली की स्थिति भी अत्यंत खराब है। प्रदर्शन के दौरान यह भी कहा गया कि जेडीए ने इन क्षेत्रों से करोड़ों रुपए जनरेट किए हैं, लेकिन बदले में विकास कार्यों में उन्हें उपेक्षित रखा गया है।
प्रमुख मांगें इस प्रकार रहीं:
-
आरती नगर से अष्टभुज लक्ष्मी नारायण मंदिर (उत्तर भारत का पहला) तक 2 कि.मी सड़क का निर्माण।
-
पाक विस्थापितों के लिए सर्वे कर रोड लाइट व पट्टे आवंटन की मांग।
-
बोरानाडा के मनोकामना नगर, कृष्णलीला नगर, श्याम नगर, सुमेर नगर में पानी की लाइन बिछाने की मांग।
-
महादेव नगर, सागर नगर, विश्वकर्मा नगर, देवासियों की ढाणी में सड़क, सीवरेज और पानी की समुचित व्यवस्था।
-
गड़वाड़ा भील बस्ती में भी मूलभूत सुविधाएं विकसित करने की मांग।
-
मनोकामना नगर, सुमेर नगर, वैभव सिटी आदि में रोड लाइटें लगाने की अपील।
-
लीला नगर से वैभव सिटी तक स्वीकृत सड़क कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग।
-
आशापूर्णा बसेरा से राजपूतों की ढाणियों तक सड़क निर्माण की आवश्यकता पर जोर।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। उन्होंने जेडीए प्रशासन से तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही शुरू करने की मांग की।