जोधपुर में सड़क धंसी, डाक विभाग की गाड़ी फंसी
जोधपुर। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र कमला नेहरू कॉलेज के पास गुरुवार को सड़क धंसने की घटना सामने आई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में डाक विभाग की एक सरकारी गाड़ी सड़क में बने गहरे गड्ढे में फंस गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अचानक सड़क का एक हिस्सा धंस गया और उसी समय वहां से गुजर रही डाक विभाग की गाड़ी उसमें धंस गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर पुलिस एवं नगर निगम की टीम पहुंची और राहत कार्य प्रारंभ किए गए।
घटना के बाद क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई और आवाजाही को अस्थायी रूप से डायवर्ट किया गया। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम से मांग की है कि सड़क की गुणवत्ता की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।