पर्युषण संवत्सरी पर्व पर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न
सोजत। श्री शांति वर्धमान जैन ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहेभव्य चातुर्मास के तहत प.पू.नीति समुदायवर्ती प.पू.साध्वी रत्नमाला श्री जी म.सा.,साध्वी श्री मुक्तिमाला श्री जी म.सा.,साध्वी दिव्य रत्न माला श्री जी म.सा. आदि ठाणा के पावन सानिध्य में पर्युषण पर्व सम्पन्न हुआ।
मंगलवार को संवत्सरी के आठवें दिन परम्परागत होने वाले श्री वारसा सूत्र की पांच वासक्षेप पूजा, अष्टप्रकारी पूजा,व सोना-रुपा उछामणी, सूत्र बहोराने, व गुरु पूजन का आयोजन हुआ ।
तत्पश्चात जैन धर्म के 45 आगम के दर्शन- पूजा का अनुष्ठान का आयोजन हुआ
इस चातुर्मास में 11 उपवास आशा संचेती ,9 उपवास उषा सिंघवी सहित तैलै बैलै उपवास की तपस्या है भी चल रही है।
इस अवसर पर नगर के विभिन्न जैन मंदिरो के पुजारियों का बहुमान किया गया।
धर्मसभा में सुरेंद्र मेहता , शांति लाल सिंघवी, संजय संचेती, जयंती भंडारी ,नरपत ,जगदीश कोठारी , नरपत राज मुणोत , अनिल संचेती , शांति लाल मेहता ,मांगीलाल मेहता ,रमेश मेहता ,अरविंद संचेती ,शांति चंद मुणोत ,जवरी लाल सिंघवी, संदीप भंडारी ,पुजारी कांति लाल व पेढ़ी मैनेजर गजेंद्र सिंह के साथ उषा सिंघवी, सुशीला मेहता ,प्रिया पोरवाल ,विमला भंडारी ,कंचन बाई संचेती, उर्मिला मुणोत आदि कई श्रावक श्राविकाएं थी।