राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा रामसिंह में 69वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 30 अगस्त से
गुड़ा रामसिंह । 69वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा रामसिंह (सोजत) में 30 अगस्त से प्रारंभ होगा। इस प्रतियोगिता में जिलेभर की विभिन्न विद्यालयों की छात्रा टीमें भाग लेंगी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह भव्य रूप से आयोजित होगा, जिसमें सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पाली श्री राहुल कुमार राजपुरोहित, सीबीओ सोजत श्री दलपत सिंह, ग्राम पंचायत गुड़ा रामसिंह की प्रशासक श्रीमती संतोष कंवर तथा पंचायत समिति सदस्य श्री मनजीत सिंह शिरकत करेंगे।
प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर विद्यालय परिवार एवं स्थानीय ग्रामीणजनों में उत्साह है। आयोजन की सफलतार्थ प्रधानाचार्य श्री जानकीलाल अरोड़ा के नेतृत्व में जुगराज सांखला, पुष्पेंद्र पंवार, मुकेश कुमार, शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र सिंह जैतावत, मगाराम चौधरी, बख्तावर मल, अर्जुन सिंह, चंददीप सिंह, देवाराम, सुमन मेवाड़ा, तुलसा सिंह, वीरम राम नायक, अमराराम गुर्जर, महीपाल सिंह जैतावत, श्याम सिंह, जितेंद्र मेवाड़ा, सुनील कुमार, ओम प्रकाश, गुरप्रीत सिंह, बाबूलाल जलवानिया, चुनीनाथ, तरुणा मेवाड़ा, नीतू कंवर, भगवान राम, महावीर सिंह एवं समस्त PEEO कर्मचारीगण तथा ग्रामवासी तैयारियों में जुटे हैं।
प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में खेल भावना का विकास एवं जिला स्तर पर प्रतिभाओं को पहचान दिलाना है।