“एक शाम देवनारायण के नाम” सारंगवास में भक्ति संध्या और मेला आयोजन
सारंगवास (सोजत)। निकटवर्ती गांव सारंगवास में आगामी 29 अगस्त को भक्ति संध्या “एक शाम देवनारायण के नाम” आयोजित की जाएगी, जिसमें भजन कार्यक्रमों की श्रंखला संपन्न होगी। वहीं 30 अगस्त को मेला एवं महाप्रसादी का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा किया जाएगा।
इस धार्मिक आयोजन को लेकर गांव में उत्साह का माहौल है। नवयुग मंडल के सक्रिय सदस्य श्रवण सिंह, प्रेम सिंह, मुकेश सैन, इंद्रजीत मालवीय, भेरूनाथ, चेतन नाथ, अमर सिंह, दिनेश सीरवी, किशोर गोराना, भैराराम मेघवाल, मनोहर नायक, केवल सीरवी, संग्राम सिंह, एवं सुनील भादरू सहित समस्त ग्रामवासी व प्रवासी बंधु आयोजन की तैयारियों में तन-मन से जुटे हुए हैं। इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक एकता, लोक आस्था और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करना है। भक्तों और श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।