झूलेलाल चालीहा पूर्णाहुति व मटकी मेला हर्षोल्लास से संपन्न

सोजत (पाली)। सिंधी समाज द्वारा आयोजित झूलेलाल चालीहा पूर्णाहुति एवं मटकी मेला का भव्य आयोजन हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव से संपन्न हुआ। सुबह से ही स्थानीय झूलेलाल मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने झूलेलाल भगवान के दर्शन-पूजन कर अपने व्रत की पूर्णाहुति की।

इस अवसर पर बहराणा साहब का आयोजन किया गया। समाज के भजन गायकों एवं स्टार प्रचारक प्रगति पुरुष वाणी ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय झूलेलाल भजनों की प्रस्तुतियाँ देकर वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। भजन के बाद आरती और पल्लव विधिवत रूप से संपन्न हुआ। नगर परिक्रमा में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। “आयो लाल झूलेलाल, चालिहे वारे साहब की जय” के नारों से नगर गुंजायमान हो उठा। परिक्रमा मार्ग में स्थानीय बाजारवासियों द्वारा श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई, जिससे उत्सव की शोभा और बढ़ गई। समापन स्थल रामेलाव तालाब पर मटकी पूजन, जल पूजन एवं दीपदान के साथ धार्मिक अनुष्ठानों की पूर्णाहुति की गई। समापन समारोह में समाज के अनेक गणमान्यजन व भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए। झूलेलाल चालिहा महोत्सव समिति के सक्रिय सदस्यों राजेश लखानी, हीरालाल रामचंदानी, दयाल पुरुष वाणी, घनश्याम मुलानी, राजकुमार पुरुष वाणी, मनीष पुरुष वाणी, कृष्ण लखानी, सच्चानंद हीरानी, सुंदर आडवाणी, जितेंद्र भागचंदानी, सुरेश पुरुष वाणी, अशोक मूलचंदानी, जितेंद्र पुरुष वाणी, भावेश, राम, नैतिक, जतिन सहित अनेक समाज बंधु कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे। पूरे आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को बल दिया बल्कि समाज में एकता, श्रद्धा और समर्पण की भावना को भी प्रकट किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button