पाली ब्लॉक स्तरीय सत्रारंभ वाकपीठ का मंडिया विद्यालय में भव्य आयोजन

पाली। नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ पाली जिले के मंडिया ग्राम स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार, दिनांक 25 अगस्त 2025 को गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। इस अवसर पर पाली ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय सत्रारंभ वाकपीठ का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के राजकीय एवं निजी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सभी प्रतिभागियों को शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा नवीन सत्र की योजनाओं से अवगत कराया गया। साथ ही राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग की प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री दिलीप कर्मचंदानी ने अपने उद्बोधन में निजी व राजकीय विद्यालयों की समान भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा, “विद्यालय केवल ज्ञान का मंदिर नहीं, बल्कि भविष्य निर्माण की प्रयोगशाला हैं।”

उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री प्रवीण जांगीड़ ने शैक्षिक नवाचारों, गुणवत्ता उन्नयन एवं छात्र-केन्द्रित योजनाओं की जानकारी साझा की।

उप जिला शिक्षा अधिकारी (शा.शि.) श्री बलवीर सिंह राणावत ने खेलकूद को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में आवश्यक तत्व बताया।

यू.सी.ई.ई.ओ. श्रीमती सुनिता जॉनवाल ने निजी विद्यालयों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए समाधान की दिशा में उपयोगी सुझाव प्रस्तुत किए। वाकपीठ के अध्यक्ष श्री जब्बर सिंह, सचिव मादाराम पंवार, उपाध्यक्ष अकरम खान (निजी विद्यालय प्रतिनिधि), नितेश श्रीकृष्ण (राजकीय विद्यालय प्रतिनिधि), श्री देवी सिंह जी (प्रधानाध्यापक) तथा स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष श्री राम सिंह गोहिल, जावेद मोदी, अय्यूब खान सहित कई गणमान्य शिक्षा प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आपसी संवाद एवं अनुभवों के आदान-प्रदान के माध्यम से विद्यालयी वातावरण को अधिक सशक्त बनाने, संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने तथा शिक्षा को समाज से जोड़ने की दिशा में ठोस संकल्प लिए गए। मंच संचालन श्री रामदयाल जांगिड़ ने कुशलतापूर्वक किया। कार्यक्रम का दूसरा दिन 26 अगस्त को आयोजित होगा, जिसकी तैयारियाँ वाकपीठ समिति द्वारा की जा रही हैं।

“शमा-ए-इल्म से रौशन हर एक चमन हो, तालीम से सजे जहाँ, ऐसा वतन हो।”

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button