भारतीय सनातन संस्कृति में निहित है विश्व कल्याण की भावना : जोगेश्वर गर्ग

जाडन (सोजत)। राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति में सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की भावना निहित है। “वसुधैव कुटुंबकम्” के माध्यम से यह संस्कृति समूचे विश्व को एक परिवार मानने की प्रेरणा देती है।

सोमवार को निकटवर्ती जाडन गांव स्थित ओम विश्वदीप गुरुकुल आश्रम में हिंदू धर्म सम्राट माधवानंदपुरी महाराज की 102वीं जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सनातन परंपराएं न केवल आध्यात्मिक विकास का मार्ग प्रशस्त करती हैं, बल्कि सामाजिक समरसता का भी संदेश देती हैं। समारोह विश्व गुरु महेश्वरानंद पुरी महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आरएसएस के पाली विभाग प्रचारक विपुल ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रेरणादायक विचार रखते हुए भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपराओं को आत्मसात करने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथियों में उपस्थित रहे: पाली बांगड़ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह राजपुरोहित , कर्नल खींव सिंह ,महामंडलेश्वर ज्ञानेंद्र पुरी, योगेश पुरी, फूल पुरी, राजेंद्र पुरी ,महाविद्यालय के आचार्य सुरेश गर्ग और आश्रम प्रमुख लक्ष्मणदान चारण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को और अधिक जीवंत बनाया विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने। खुशबू व मनीषा ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया, वर्षा कच्छवाह ने प्रभावशाली हिंदी भाषण, वरिष्ठ आचार्य नेहा ने अंग्रेजी में वक्तव्य, तथा हर्षित सोनी आउवा ने अपने विचारों से सबको प्रभावित किया। इस अवसर पर भामाशाह केली देवी व भाणाराम घांची (सोजत) सहित कई आगंतुक अतिथियों का सम्मान किया गया। आभार  संस्थान के प्रबंध निदेशक झूमरलाल गर्ग द्वारा किया गया, जबकि संचालन विद्यालय वाचनालय प्रभारी सुरेश ने सरस शैली में किया। समारोह में सोजत नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम, व्यापार संघ सोजत के निरंजन वैष्णव, गणपत लाल पंवार, सोहन मेवाड़ा, अशोक वैष्णव, धीरज नागोरा सहित कई गणमान्यजन, ग्रामवासी व विद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button