शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मारवाड़ के चुनाव में शेषाराम बारूपाल अध्यक्ष

अमरचंद सामरिया मंत्री निर्वाचित

मारवाड़ जंक्शन। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा मारवाड़ का वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव कार्यक्रम पूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुआ। कड़े मुकाबले के बीच शेषाराम बारूपाल को अध्यक्ष और अमरचंद सामरिया को मंत्री पद पर निर्वाचित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित अधिवेशन की अध्यक्षता निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह चौहान ने की, वहीं पर्यवेक्षक महेन्द्र सिंह जैतावत और दिलीप सिंह जैतावत की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान संघ प्रखंड प्रवीण मालवीय ने शिक्षकों को नई शिक्षा नीति पर आयोजित कार्यशाला में संबोधित किया और इसके क्रियान्वयन की दिशा में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

उपशाखा की नई कार्यकारिणी का गठन चुनाव के माध्यम से किया गया, जिसमें निम्न पदाधिकारी निर्वाचित हुए: अध्यक्ष: शेषाराम बारूपाल,  मंत्री: अमरचंद सामरिया. कोषाध्यक्ष: हरिधर मालवीय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष: पुनाराम बालवंशी,

उपसभाध्यक्ष: राजेशकुमार, कनाराम सोलंकी, सभाध्यक्ष: लक्ष्मण सिंह आशिया, पंचायत समिति शिक्षक प्रतिनिधि: जगदीश प्रसाद वेद, वरिष्ठ शिक्षक प्रतिनिधि: तेजसिंह सोढा, अध्यापक (पुरुष) प्रतिनिधि: रविन्द्र सिंह गुर्जर

चुनाव उपरांत सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नव-निर्वाचित अध्यक्ष शेषाराम बारूपाल ने अपने संबोधन में कहा कि नई कार्यकारिणी सभी वरिष्ठजनों को साथ लेकर शिक्षक व शिक्षार्थी हित में सार्थक कार्य करेगी। अधिवेशन में कई विशिष्ट अतिथि एवं वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें भामस प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला सभाध्यक्ष गोविंद नारायण सिंह जैतावत, महेंद्र सिंह सोढा, राजेन्द्र हल्दानिया, भूराराम गुर्जर, महेश जवड़ा, ओमप्रकाश मालवीय, सुमेरसिंह कुंपावत, दशरथसिंह, राजेंद्रसिंह भाटी, कमलकांत भाटी, गोपेश शर्मा, गुलाबराम बारूपाल, कूपाराम बारूपाल, गोपाल राम तंवर, राजकुमार लखावत, दिनेश देवड़ा, नरेश कुमार सहित कई गणमान्य शिक्षक नेता शामिल रहे। कार्यक्रम उत्साह, लोकतांत्रिक गरिमा एवं संगठनात्मक एकजुटता का प्रतीक बन गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button