स्वस्थ भारत समर्थ भारत पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पाली। पीएम श्री बांगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय, पाली में आरोग्य भारती पाली शाखा के तत्वावधान में “स्वास्थ्य जीवन परिचय” विषय पर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अखिल व्यास (पंचकर्म विशेषज्ञ एवं जिला सचिव, आरोग्य भारती पाली) के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने “स्वस्थ भारत समर्थ भारत” विषय पर विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संरक्षण एवं पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दिलाया।
इसके पश्चात डॉ. अंकित जी अवस्थी (मनोचिकित्सक एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ) ने “नशा एवं मानसिक स्वास्थ्य” विषय पर मार्गदर्शन देते हुए मोबाइल एवं अन्य नशों से दूर रहने की सलाह दी।
डॉ. हजारीमल जी चौधरी (फिजिशियन, पूर्व पीएमओ बांगड़ अस्पताल, एवं जिला अध्यक्ष, आरोग्य भारती पाली) ने जंक फूड के शारीरिक और आर्थिक दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार यह मोटापा, डायबिटीज जैसी बीमारियों का कारण बन रहा है और देश की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुँचा रहा है।
वायु सेना के सार्जेंट वीडी शर्मा ने विद्यार्थियों को सेना भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
श्री विजय राज जी सोनी (योग प्रमुख) ने “करो योग, भगाओ रोग” विषय पर विद्यार्थियों को प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार के लाभ बताए और उन्हें नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री शंकर सिंह जी ने किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बसंत जी परिहार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ हेमंत जी चौधरी (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ राकेश जी माहला, डॉ मोतीलाल जी मेवाड़ा, श्री दिनेश जी त्रिवेदी, श्री महेश जी व्यास, श्री संजीव जी और श्री श्याम जी सहित विद्यालय के अन्य गुरुजन एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।