स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे की रोशनी में नहाया जोधपुर
जोधपुर। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। शहर के प्रमुख चौराहों, स्मारकों व राजकीय भवनों को आकर्षक विद्युत सज्जा से सुसज्जित किया गया। तिरंगे की थीम पर रोशनी से सजे ये स्थल देर रात तक लोगों को आकर्षित करते रहे। आमजन ने इन स्थलों पर पहुंचकर रोशनी के बीच तस्वीरें खिंचवाईं और स्वतंत्रता दिवस का उल्लास साझा किया।