गाजे बाजे के साथ बाबा रामदेव जी मंदिर में चढ़ाई 9वी ध्वजा
जोधपुर । श्री बाबा रामदेव ओसवाल सेवा समिति के तत्वाधान में दस दिवसीय भंडारे का आयोजन गतिमान है इसकी कड़ी में वहा बने बाबा रामदेव जी के मंदिर 9वी ध्वजा गाजे बाजे के साथ लाभार्थी कल्पना सिंघवी परिवार द्वारा चढ़ाई गई । सचिव अरुण लूणावत ने बताया कि 10 अगस्त से शुरू हुआ भंडारा 19 अगस्त तक चलेगा, प्रतिदिन 5 से हजार लोग प्रसादी का लाभ ले रहे है, इस भंडारे में 36 ही कोम ने तन मन धन से सहयोग किया है।
कार्यक्रम के दौरान नाकोड़ा ट्रस्टी गौतम सालेचा,नारवा सरपंच, समिति संरक्षक लिखमीचंद बागरेचा, समिति अध्यक्ष महावीर कास्टिया, उपाध्यक्ष किशोर बाफना कोषाध्यक्ष महेंद्र राज लूणावत बाफना, प्रचार मंत्री चन्दन बागरेचा पृथ्वीराज पारख, अशोक भंसाली,पदमराज कवाड़, स्वरुप चोपड़ा,सुरेश भंसाली,जुठमल जी बाफना,भुतपुर्व सरपंच उम्मेद सिंह जी,बाबुलालजी रांका,पवन संकलेचा, टीकमचंद बागरेचा इत्यादि उपस्थित रहे । इस दौरान सहयोग करने वालों का समिति द्वारा बहुमान किया गया ।