संसदीय कार्य मंत्री ने किया बरकतुल्ला खां स्टेडियम का निरीक्षण
स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिखेगी मारवाड़ की आत्मीयता, सांस्कृतिक विरासत और लोक परंपराओं की जीवंत झलक: संसदीय कार्य मंत्री

जोधपुर। आगामी राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह–2025 को गरिमामय, भव्य और सुव्यवस्थित रूप देने के उद्देश्य से शुक्रवार को राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने समारोह स्थल बरकतुल्ला खां स्टेडियम का निरीक्षण कर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
संसदीय कार्य मंत्री श्री पटेल ने मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं—जैसे विशिष्ट अतिथियों के स्वागत, मंच व बैठक योजना, सुरक्षा प्रबंधन, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, आपातकालीन सेवाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और संपूर्ण स्थल की सौंदर्यात्मक साज-सज्जा—का सूक्ष्म अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक व्यवस्था अनुशासित, समन्वित और समयबद्ध होनी चाहिए, ताकि समारोह की गरिमा और राज्य की प्रतिष्ठा अक्षुण्ण बनी रहे।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस मात्र एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय अस्मिता, लोकतांत्रिक परंपरा और वीर बलिदानियों के अद्वितीय योगदान की स्मृति का दिन है। ऐसे आयोजन में प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्य, संवेदनशीलता और राष्ट्र के प्रति सम्मान को अनुभव करने का अवसर प्राप्त होता है।
श्री पटेल ने यह भी बताया कि इस वर्ष का राज्य स्तरीय मुख्य समारोह माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा, जिसमें मारवाड़ की पारंपरिक आत्मीयता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और लोक जीवन की विविध रंग में समाहित होंगी।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) श्री विनीत बंसल, एडीएम (प्रथम) श्री जवाहर चौधरी सहित नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, डिस्कॉम और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।