सुविख्यात बाबा रामदेव मेला-2025 भादवा शुक्ल पक्ष की द्वितीया 25 अगस्त से होगा प्रारम्भ

मेलार्थियों को मिले बेहतर सुविधाएं, सभी विभाग समन्वित भाव से करें कार्य

जैसलमेर। पश्चिमी राजस्थान का सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला आगामी भादवा शुक्ल पक्ष की द्वितीया 25 अगस्त से प्रांरभ होगा। मेला व्यवस्थाओं की अंतिम तैयारियों को लेकर शुक्रवार को संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. प्रतिभा सिंह ने मेला व्यवस्थाओ से जुडे विभिन्न विभागांे के जिला स्तरीय अधिकारियो एवं बाबा रामदेव मंदिर समिति के पदाधिकारियो के साथ बैठक लेकर विस्तृत समीक्षा की। उन्हाने संपूर्ण मेला व्यवस्थाओ को चाक-चोबंध बनाए रखने पर विशेष बल दिया। संभागीय आयुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियो को उन्हे सोंपी गयी व्यवस्थाओं को पूर्ण जिम्मेदारी एवं गंभीरता के साथ निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाबा की पावन धरा पर आने वाले लाखो श्रद्वालूओ को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इस बात का हमें पूरा -पूरा विशेष ध्यान रखना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रद्वालुगण यंहा से सुनहरी स्मृतियों एवं यादगार पलों को संजो कर ले जाए, इस मनोभाव से हम सभी को समन्वित प्रयास करने होंगे।

      इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि मेला व्यवस्थाओं से संबंधित अधिकारियों को सोंपे गये कार्यो एवं दायित्वों को पूरी गंभीरता व तत्परता से सम्पादित कर मेलार्थियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं जुटाएं। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान ग्राम पंचायत एवं मन्दिर समिति का विशेष दायित्व रहता है इसलिए वे पूरे मेले में सफाई व्यवस्था को बेहतर ढंग से दुरुस्त रखे। वहीं, रामसरोवर तालाब पर सुरक्षा एवं लाईट व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध करे, ताकि किसी अप्रिय घटना घटित न हो। साथ ही उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली के ढीले तारो को ठीक करने एवं मेला अवधि तक विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने निर्देश प्रदान किए। साथ ही उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बरसाती पानी से लबालब भरे रामसरोवर तालाब पर किसी भी प्रकार की कोई डूबने की घटना ना हो, इसके लिये प्रत्येक समय पर्याप्त मात्रा में कुशल तैराकों की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करे। उन्हाने पवित्र रामसरोवर तालाब पर महिलाओ के लिए टेंट एवं अन्य सुरक्षा के बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मेले में आने वाले श्रद्वालुओ की आवागमन सुविधाओ को मध्यनजर रखते हुए क्षतिग्रस्त सडकों की तत्काल समय रहते आवश्यक मरम्मत करवाने की सख्त हिदायद दी। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाबा रामसापीर की समाधी के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए स्वच्छ पीने के मीठे पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। उन्होंने निर्देश दिये कि विभाग मेले के दौरान टूंटी लगे हुए पर्याप्त पेयजल टैंकरों की व्यवस्था के साथ ही मुख्य मार्गाे पर अधिकाधिक सार्वजनिक नल लगाने की व्यवस्था करें।

उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरीन संचालन के लिए मेला ड्यूटी पर लगाए जाने वालें चिकित्सा स्टॉफ की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मेले के दौरान निःशुल्क जांच एवं निःशुल्क दवा योजना का लाभ श्रद्धालुओं को मिलें, इसके लिए दवाईयो की पर्याप्त उपलबध्ता एवं खाद्य प्रदार्थ के सेम्पल जांच के लिए खाद्य निरीक्षक मय टीम की उचित व्यवस्था क सुनिश्चित करें। उन्होंने मेले में अधिकाधिक स्वास्थ्य चौकियां स्थापित करने एवं पर्याप्त एम्बूलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि मेलें के दौरान अवैध वाहन एवं ओवरलोडिंग वाहनों पर कड़ी निगरानी रखें। साथ ही उन्होंने वाहन चेकिंग व्यवस्था को सुदृढ बनाने पर जोर दिया। उन्होंने रोडवेज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेलार्थियों के आवागमन को देखते हुए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था रखे। साथ ही पोकरण से रामदेवरा के बीच शटल बसों की पुख्ता व्यवस्था रखें। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को मेलार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से रिफ्ेलक्टर, रेडियम सहित सुरक्षात्मक उपायों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकें।

जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने संभागीय को अब तक मेला व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में विस्तार से अवगत करवाया।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रश्मिरानी, रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवर, बाबा रामदेव मेला समिति के पदाधिकारी, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button