पश्चिमालाप मिलन कार्यक्रम को लेकर जोरों पर तैयारियां
अंतरराष्ट्रीय स्तर का सांस्कृतिक कार्यक्रम पहली बार सोजत में:

सोजत ।पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (लोक कला मंडल) उदयपुर और जिला प्रशासन पाली के संयुक्त तत्वावधान में “यात्रा पश्चिमालाप मिलन कार्यक्रम” 1 अगस्त से 7 अगस्त तक पाली जिले के विभिन्न उपखंडों में आयोजित किया जाएगा। इसी श्रृंखला में सोजत शहर में 6 अगस्त को शाम 7:00 से 9:00 बजे तक यह भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसको लेकर उपखंड अधिकारी मासिंगाराम की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें तहसीलदार दिलीप सिंह, विकास अधिकारी सुरेश कविया, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी पुरुषोत्तम पवार, सीबीईओ दलपत सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती श्यामा चारण, व्याख्याता हनुवंत सिंह बारहठ, राजेंद्र सिंह भाटी, सद्दाम हुसैन सहित अनेक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में एसडीएम ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
व्याख्याता हनुवंत सिंह बारहठ ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दमन, दीव और दादरा नगर हवेली से कुल 85 कलाकार भाग लेंगे। ये सभी कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में अपने-अपने प्रदेश के विशेष लोक नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियां देंगे। गौरतलब है कि ये सभी कलाकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं।
सोजत शहर में इस प्रकार का अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह पहला आयोजन होगा, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल बना हुआ है। कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं और शहरवासी इस सांस्कृतिक महोत्सव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।