उमरा हज के लिए जोधपुर से 11 हाजियों का जत्था हुआ रवाना
जोधपुर। जोधपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 से सोमवार को 11 हाजियों का एक जत्था उमरा हज यात्रा के लिए मक्का-मदीना रवाना हुआ।
मीडिया प्रभारी रसूल बक्श ने जानकारी दी कि मुस्कान टूर एंड ट्रेवल्स के माध्यम से यह जत्था जोधपुर से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा, जहां से वे विशेष विमान द्वारा मक्का-मदीना के लिए रवाना होंगे।
इस जत्थे में कोहिनूर सिनेमा के मैनेजर हैदर बक्श, रूस्तम खां, अयूब खां, मोहम्मद फारूक, बुन्दू अब्बासी, शमीम अक्तर, नूरजहां, आयशा, मुमताज, मेहरूनिशा सहित कुल 11 हाजी शामिल हैं। यह जत्था 21 दिवसीय उमरा हज यात्रा पूरी कर जोधपुर लौटेगा।
परिजनों व समुदाय के लोगों ने स्टेशन पर हाजियों को रवाना करते समय उन्हें शुभकामनाएं दीं और दुआओं के साथ विदा किया।