श्रावण मास में “हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत ग्राम मेव में पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
सोजत रिपोर्टर आमीर रजा खान सोलंकी
सोजत। श्रावण मास के पावन अवसर पर राजस्थान सरकार की हरियाली बढ़ाने की पहल “हरियालो राजस्थान” अभियान के अंतर्गत सोजत क्षेत्र के ग्राम मेव में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों के साथ-साथ कई समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना और ग्रामीणों को हरियाली के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि, “हर व्यक्ति यदि एक पौधा लगाए और उसका पालन-पोषण करे, तो हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, सुरक्षित और हरा-भरा वातावरण प्रदान कर सकते हैं।”
इस अवसर पर विशेष रूप से ठाकुर अर्जुन सिंह भाटी, युसूफ रज़ा खान, महेन्द्र सिंह भाटी, नरेन्द्र सिंह भाटी, अंशुमान सिंह, केसा राम, रविदास वैष्णव, सुरेश बाल्मीकि, रण विजय सिंह समेत ग्राम मेव के अनेक ग्रामीणों ने भाग लिया और पूरे उत्साह के साथ पौधारोपण किया।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों ने संकल्प लिया कि लगाए गए सभी पौधों की नियमित देखभाल की जाएगी ताकि ये पौधे वृक्ष बनकर ग्राम की हरियाली और पर्यावरण में स्थायी योगदान दे सकें।