अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जोधपुर द्वारा आयोजित शपथग्रहण एवं वरिष्ठ जन सम्मान समारोह सम्पन्न
5 प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया
जोधपुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जोधपुर द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग के मुख्य आतिथ्य मे जिला कार्यकारिणी का शपथग्रहण एवं वरिष्ठ जन सम्मान समारोह अग्रसेन संस्थान मे आयोजित किया गया।
वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि कार्यक्रम मे अस्सी वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 12 सदस्यों का अंगवस्त्र, माला, शॉल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। सत्यनारायण अग्रवाल, रामजी लाल लीला, ब्रिगेडियर एन एम सिंघवी, भंवर लाल तातेड, रिखबराज मोहनोत, शुद्धराज लोढा, गुमान सिंह सिंघवी, मानमल सुराणा, सुरेन्द्र कुमार जैन श्रीमती निर्मला सिंघवी, सुशीला सिंघवी एवं श्रीमती मगी देवी राठी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर 5 प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया । नृत्य निदेशक कुमारी प्रेरणा राठी, डॉक्टर दर्शना, सी ए दर्शित मुरारका, इन्जीनियर मनन मेहता एवं तक्ष पित्ती को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
जिला महामंत्री सीताराम राठी ने बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल मौर ने जिला कार्यकारिणी को शपथग्रहण कराई।
न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग ने अपने उद्धबोधन मे बताया कि आज प्रतिदिन उच्च न्यायालय मे 15 से अधिक मामले माता पिता से खतरा है के आते है, लिविंग रिलेशनशिप जैसी विकृति समाज मे निर्माण हो रही है, इन विकृतियों को दूर करने के लिए समाज को कार्य करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल मोर ने अपने उद्बबोधन मे बताया कि वैश्य महासम्मेलन की स्थापना 1984 मे हुई, आज पूरे देश मे इसकी इकाइयां है। उन्होने कहा कि वैश्य समाज देश के विकास मे सर्वाधिक आर्थिक सहयोग करता है, फिर भी उपेक्षित है। हमको एकजुट होकर राजनीति एवं प्रशासनिक सेवाओं मे आगे आना होगा। विशिष्ट अतिथि अतुल भंसाली ने अपने समाज के बन्धुओं को सभी प्रकार का सहयोग करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि संदीप काबरा ने समाज के सभी घटकों के विवाह आदि संबध शुरु हो इस पर जोर देते हुए कहा कि माहेश्वरी समाज देश भर में 1649 निराश्रित बहिनो को 5500 रुपये प्रति माह सहयोग देकर उन्हे अपने पैरो पर खडा होने मे सहयोग कर रहा है। संभाग प्रभारी जी डी मित्तल ने संभाग के कार्यो की जानकारी प्रदान की।
जिला अध्यक्ष अनिल गोयल ने जिले के कार्यो की जानकारी देते हुए वैश्य समाज के विवाह योग्य युवक, युवतियों की परिचय पुस्तिका बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे गणेश जी एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। वैश्य महासम्मेलन के संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल, गोविन्द खण्डेलवाल , समन्वयक श्याम सुंदर गुप्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रेश लोढा ने अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन सीताराम राठी, पी डी अग्रवाल एवं मधु समदानी ने किया। कार्यक्रम मे अग्रसेन संस्थान के सचिव अनिल सिंघल वैश्य महा सम्मेलन के दिनेश सेठिया, विमला गट्टा्नी, ज्ञान ज्योति गुप्ता, विजय मुरारका,भूपेन्द्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, भंवर बाहेती, सरोज गुप्ता, राजेश सिंघवी, लक्ष्मीशंकर गांधी, सुनील वैद, नवीन मित्तल, वी सी अग्रवाल, संजय भंडारी, पीयूष मोहनोत, मनीष करवा एवं बडी संख्या मे सदस्य परिवार उपस्थित रहे। राष्ट्र गान से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।