सोजत रोड़ -नगीना मस्जिद से शुरू हुआ मुहर्रम का जुलूस, अखाड़ों के करतब का प्रदर्शन किया
रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी
सोजत रोड । नगीना मस्जिद के पास स्थित केर वाले बाबा की दरगाह से आज मुहर्रम का आगाज़ हुआ। यहां से जुलूस मॉल गोदाम होते हुए मुस्लिम मोहल्ले तक पहुंचा। आम मुस्लिम कमेटी के सदर और लाइसेंसदार साबिर अली रंगरेज की मौजूदगी में प्रशासन पूरी तरह चाक-चौबंद रहा।
मुहर्रम के मौके पर नौजवानों की ओर से जगह-जगह हलीम तकसीम किया गया। मोहल्ले में विभिन्न अखाड़ों के उस्तादों और नौजवानों ने तरकब (कुश्ती और हैरतअंगेज करतब) का प्रदर्शन किया। अखाड़ों के उस्ताद रमजान जी घोसी ने नौजवानों की हौसला अफ़ज़ाई की और खुद भी कई हैरतअंगेज करतब दिखाए।
इस अवसर पर साबिर अली रंगरेज, रफीक ठेकेदार, नियामत बागबान, शफी मोहम्मद, सादिक पठान, शहादत रंगरेज, आरिफ रंगरेज, अकरम कुरैशी और सुल्तान तंवर हर तैयारी पर नजर बनाए हुए मौजूद रहे। साथ ही, एकता ब्लड डोनेशन टीम भी हर वक्त मुस्तैद रही।