भव्य समारोह में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करेगा खिदमत ए ख़ल्क़ फाउंडेशन

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

जोधपुर। शहर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं में से एक खिदमत ए ख़ल्क ट्रेवल्स फाउंडेशन के तत्वाधान में 13 जुलाई को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 450 मेधावी छात्र-छात्राओं और समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

संस्थान के अध्यक्ष अब्दुल वहीद गजधर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से सामाजिक सरोकारों में नियमित रूप से अहम भूमिका निभाई जाती रही है। इसी क्रम में समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न परीक्षाओं में बेहतरीन अंक प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं को मुख्य रूप से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न कैटेगरी में समाज सेवकों, खिलाड़ियों, बहादुर बच्चों आदि का सम्मान किया जाएगा।

खिदमत ख़ल्क ट्रेवल्स फाउंडेशन के महासचिव अब्दुल रहीम मोदी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला रसद अधिकारी (आरएएस) अंजुम ताहिर सम्मा होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक करेंगे।

संस्थान के कोषाध्यक्ष अयूब सिलावट ने बताया कि डॉ. एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बी एस जोधा, सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक इसाक अहमद मुगल, कर्नल इदरीस खान, रजिस्ट्रार राज. सहकारी विभाग मोहम्मद हारुन बेलिम, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सयुंक्त निदेशक अनिल व्यास, एडवोकेट विजय व्यास और वरिष्ठ पत्रकार व मोटिवेशन स्पीकर डॉ. अखलाक उस्मानी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर मजीद मेटल, मोहम्मद शाकिर, वसीम अख्तर, मोहम्मद निसार डांगियावास, ताहिर कैफ़, बिलाल खिलजी उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button