गुरुग्राम में राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुईं सोजत नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू जुगलकिशोर निकुंम

रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी

स्वच्छता, स्मार्ट सुविधाओं और पर्यावरणीय सुधारों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ

सोजत । हरियाणा के गुरुग्राम (मानेसर) स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी में 3-4 जुलाई, 2025 को आयोजित शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के पहले राष्ट्रीय अधिवेशन में सोजत नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू जुगलकिशोर निकुंम ने भाग लिया।

दो दिवसीय इस ऐतिहासिक सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। अधिवेशन का उद्देश्य शहरी शासन को सशक्त बनाना, स्थानीय नेतृत्व को मजबूत करना और ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की दिशा में यूएलबी की भूमिका को रेखांकित करना रहा।

श्रीमती निकुंम ने बताया कि सम्मेलन में देशभर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए यूएलबी अध्यक्षों के साथ शहरी नवाचार, प्रभावी शासन मॉडल, नागरिक भागीदारी, स्वच्छता, स्मार्ट सुविधाओं और पर्यावरणीय सुधारों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने कहा कि अन्य शहरों द्वारा अपनाए गए तकनीकी नवाचारों और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की रणनीतियों से बहुत कुछ सीखने को मिला, जिन्हें सोजत में भी लागू करने के प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन शहरी विकास की दिशा में मील का पत्थर हैं और इससे न केवल अनुभव साझा करने का अवसर मिलता है, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में किए जा रहे सफल प्रयासों से प्रेरणा भी मिलती है।

श्रीमती मंजू निकुंम की इस भागीदारी से सोजत नगरपालिका को देशभर के नवाचारों से सीखने और उन्हें स्थानीय स्तर पर लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिससे शहर के समग्र विकास को गति मिलेगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button