जोधपुर में रिमझिम बारिश के बीच सददो व मेहंदी की रस्म अदा, या इमाम या हुसैन के नारों से गूंजे रास्ते
जोधपुर। गुरुवार को दोपहर बाद मोहर्रम एकता कमेटी की ओर से पारंपरिक सददो की रस्म रिमझिम बारिश के बीच अदा की गई। कमेटी के सदर उस्ताद हाजी हमीम बक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि सददो की यह रस्म हर साल की तरह इस बार भी बंबा मोहल्ला से शुरू होकर मेडती गेट, उदयमंदिर, घाणमंडी, हाथीराम का ओढ़ा, महावतों की मस्जिद, उम्मेद चौक, गोल नाड़ी होते हुए मोहल्ला लायकान तक सम्पन्न हुई।
इस दौरान नौजवानों की टोलियां “या इमाम या हुसैन” के नारों के साथ चल रही थीं और सददो की परंपरा निभाते हुए युवाओं ने अखाड़ों में करतब दिखाए। रास्ते भर शहीद-ए-कर्बला हज़रत इमाम हुसैन की याद में दूध, शरबत व खीर का व्यापक इंतजाम किया गया था।
इसके बाद रात 8 बजे से शहर के विभिन्न मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ताजियों के स्थानों पर मेहंदी की रस्म अदा की गई, जो देर रात तक जारी रही।
सददो की रस्म में ये लोग रहे शामिल: उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, उस्ताद फारूक सोलंकी, फिरोज खान, उस्ताद आबिद छिपा, नदीम बक्ष व अन्य समिति सदस्यगण उपस्थित रहे।