सोजत में हज़रत इमाम हुसैन की याद में मेहंदी की रस्म अदा
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत। नगर के सिपाहियों के मोहल्ले में गुरुवार को हज़रत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में मेहंदी की रस्म अदा कर शोक पर्व की शुरुआत की गई। इस अवसर पर माह-ए-मोह़र्रम की पहली रस्म निभाते हुए क्षेत्रवासियों ने गमगीन माहौल में शहीदों को याद किया।
इस मौके पर औक़ाफ कमेटी के सदर व लाइसेंसदार इंसाफ खां, सदर शहजाद खान टेलर, कैशियर हारून पठान, सेक्रेट्री फिरोज खान (सुमन), नायब सदर आमिर रज़ा अखाड़ा उस्ताद असलम खा वेलिंम मौजूद रहे।
इसके अलावा हाजी मोहम्मद बशीर, मोहम्मद फिरोज, फिरोज पठान, साबिर मोहम्मद, बाबू खान, मोहम्मद आरिफ, फिरोज खान (रोजू), रफीक खान, शकील खान, इब्राहिम खान, हारून खान, हाजी मो. आसिफ, सरफराज खान, अरबाज सोलंकी, आरिफ पठान, बुन्दु खान ,जाहिर खान, आदिल पठान सहित कई अकीदतमंद मौजूद रहे।
रवायत के मुताबिक, इस रस्म के साथ ही कर्बला की याद में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक आयोजन शुरू हो जाते हैं, जो 10वीं मोहर्रम यानी यौम-ए-आशूरा तक चलते हैं।