मिशन कौमी एकता संस्था ने अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश की, अमन-चैन व खुशहाली की मांगी दुआएं
रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी
जोधपुर । मिशन कौमी एकता संस्था की ओर से अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर छठीं शरीफ के मुबारक मौके पर चादर पेश की गई।
इस दौरान देश में अमन, चैन, सौहार्द और प्रदेश में खुशहाली व अच्छी बारिश की दुआएं मांगी गईं।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युसूफ खान व गुलाम मोहम्मद की अगुवाई में चादर पेश की गई। उन्होंने प्रदेश में तरक्की, सुख-समृद्धि और सभी के कल्याण की कामना की।
इस मौके पर युसूफ रज़ा खान, गुलाम मोहम्मद, पार्षद सिकंदर खान, मोहम्मद अयूब सुलेमानी, अब्दुल रहीम साखला, शाकीर खान पप्पसा, ठेकेदार जमाल खान आउवा, साकीर खान जैतारण सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में धार्मिक श्रद्धा और भाईचारे का माहौल देखने को मिला।