वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति, सोजत रोड द्वारा यात्रियों के लिए सेवा कार्य
रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी
सोजत रोड (पाली) गर्मी के भीषण मौसम को देखते हुए वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति, सोजत रोड द्वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए ठंडे जल की नि:शुल्क सेवा प्रारंभ की गई है। यह सेवा विशेष रूप से लोकल डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर की गई है, जिससे उन्हें भीषण गर्मी में राहत मिल सके।
यह सेवा विगत एक माह से नियमित रूप से की जा रही है, और समिति के सदस्य तन-मन से इस पुण्य कार्य में लगे हुए हैं। समाजसेवा की इस प्रेरणादायक पहल की स्थानीय जनता और यात्रीगण भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
इस सेवा कार्य में सक्रिय रूप से सहयोग देने वाले समिति के प्रमुख सदस्य इस प्रकार हैं:
अध्यक्ष: ओमप्रकाश जोशी
सचिव: अशोक जांगला
सदस्य: हरिसिंह भायल, गिरधारीलाल गोयल (रेडीमेड स्टोर), नेमीचंद पावेचा, हेमाराम सोलंकी, गोविंद मोयल ,नाथूसिंह राठौड़, सोहनसिंह सांखला, भोलाराम जी नायक
समिति के इस सेवाभावपूर्ण कार्य से न केवल यात्रियों को राहत मिल रही है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना भी प्रबल हो रही है।