शांति समिति की बैठक आयोजितसभी त्यौहार पर्व मिलजुलकर शांति से बनाये – जिला कलक्टर एलएन मंत्री

रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी

पाली 30 जून । जिले में आगामी दिनों में विभिन्न त्यौहार पर्व आदि मनाये जायेगें। जिनमे मोहर्रम, सावन माह में कावड़ यात्रा, बाबा रामदेवरा पद यात्रा के यात्रियों के आवागमन, गणेश चतुर्थी अनन्त चतुर्थी, गणपति विसर्जन आदि की कानून एवं सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओ को बनाये रखने व शांति पूर्वक मनाये जाने के लिये आज सोमवार को जिला कलेक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक जिला परिषद में आयोजित हुयी।

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि सभी त्यौहार पर्व आदि मिलजुल कर शांति से बनाये। जिला कलेक्टर ने आगामी त्यौहार पर्व पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं सोशल मीडिया पर अफवाहें नहीं फैलाने व ध्यान नहीं देने के लिये कहा इस तरह की कोई बाता हो तो पुलिस प्रशासन को सूचित करने करने के लिये आग्रह किया।

जिला कलक्टर ने इस अवसर पर मोहर्रम व सावन माह में कांवड यात्रा आदि पर्व के लिये आवश्यक व्यवस्था एवं इंतजाम करने के लिये आवश्यक निर्देश दिये व सभी सदस्यों से इसकी चर्चा की। साथ ही पुलिस प्रशासन को निर्धारित मार्ग व विसर्जन स्थल पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था करने व नगर परिषद, बिजली व टेलीफोन विभाग, को मोहर्रम निकालने के निर्धारित मार्ग को दुरुस्त करने व लाखोटिया तालाब के घाटों की साफ सफाई व अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के लिये बिजली व टेलीफोन विभाग को लटकते तारों को सही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने सुरक्षा व्यवस्था सोशल मीडिया पर अफवाह आदि ना फैलाने व ध्यान ना देने कोई व ऐसे लोगों की सूचना देने व शांति व सहयोग के लिये आग्रह किया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर बजरंग सिंह, एडीएम सीलिंग अश्विनी पंवार, यूआईटी सेक्रेटरी डॉ पूजा सक्सेना , प्रशिक्षु आई पी एस उषा यादव, उपखंड अधिकारी विमलेंद्र राणावत, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी समेत शांति समिति के पीएम जोशी, जीवराज चौहान, राकेश भाटी, मूल सिंह भाटी, के हकीम भाई, महबूब टी, रफीक गोरी, सलीम मुस्तकीम, अयूब गुडलक मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button