चारभुजा मंदिर में भव्य जगन्नाथ यात्रा: श्रद्धालुओं ने पालकी में विराजित भगवान को कराई चार धाम यात्रा

रिपोर्टर आमिर रज़ा खान

सोजत । सोजत के चारभुजा नाथ मंदिर में शुक्रवार रात पारंपरिक जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने भगवान को जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर पालकी में विराजमान कर, पूरे भक्तिभाव से चार धाम की प्रतीकात्मक यात्रा कराई।

यात्रा की शुरुआत बद्रीनाथ धाम से हुई, इसके बाद द्वारका, रामेश्वरम और अंत में जगन्नाथपुरी की यात्रा कर भगवान को आराधना सहित पहुंचाया गया। हर धाम पर भगवान की विशेष आरती की गई और खट्टे-मीठे चावल का भोग अर्पित किया गया।

मंदिर परिसर में भगवान चारभुजा नाथ का विशेष श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम में श्यामसुंदर शर्मा, हरिनारायण पाराशर, नथमल सोलंकी, सुधीर दवे समेत कई भजन कलाकारों ने वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों के साथ भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया।

पूरे आयोजन में ब्रह्मप्रकाश मूंदड़ा, नंदकिशोर अग्रवाल, श्यामसुंदर महेश्वरी, नवीन गुप्ता, भगाराम बोराणा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पुजारी ओमप्रकाश जोशी, राजेश जोशी व हितेश जोशी ने विधिपूर्वक पूजा अर्चना करवाई। महिला मंडलों की बड़ी भागीदारी भी इस धार्मिक आयोजन में देखने को मिली।

यह रथयात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि समाज में एकता और भक्ति का संदेश भी लेकर आई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button