सोजत में जैन साध्वियों का बैंड-बाजे के साथ भव्य नगर प्रवेश
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत 28 जून । शनिवार को सोजत नगर में जैन समाज द्वारा एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उल्लास से भरपूर आयोजन किया गया। मंदिरमार्गीय जैन साध्वियों – साध्वी रत्नमाला, साध्वी मुक्ति माला और साध्वी दिव्यरत्नमाला – का नगर में बैंड-बाजों के साथ भव्य स्वागत हुआ।
शांति वर्धमान जैन ट्रस्ट और स्थानीय जैन समाज के सैकड़ों श्रद्धालु साध्वियों की अगवानी के लिए बस स्टैंड पहुंचे। यहां से एक रंग-बिरंगा स्वागत जुलूस निकाला गया, जो दादावाड़ी से शुरू होकर राजपोल गेट, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी और धान मंडी होते हुए आराधना भवन तक पहुँचा। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने “जैन धर्म की जय” और साध्वियों के जयकारे लगाए।
पाली से आए छात्र राहुल जैन के निर्देशन में ‘जैन संस्कार बैंड वाटिका’ के छात्रों ने बैंड की मधुर प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। चातुर्मास के दौरान साध्वियाँ आराधना भवन में प्रवास करेंगी और नित्य धार्मिक प्रवचन आयोजित होंगे।
उपस्थित रहे ये गणमान्य लोगइस आयोजन में पुष्पतराज मुणोत, उत्तमचंद बलाई, संजय संचेती, डॉ. मनीष कावेड़िया, प्रवीण बोहरा, विनोद लोढ़ा, मदनराज चौहान, जयंती भंडारी, सुरेंद्र मेहता, सुरेश सुराना, पदम धोका, उगमराज सुराणा, प्रवीण धोका, नरपतराज मुणोत, दलपतराज मुणोत, गौतमराज मुणोत, रमेश अखावत और अशोक खारीवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
महिला मंडल से सुनीता लोढ़ा, उषा सिंघवी, स्वाति कावेड़िया, सुनीता भंडारी, निर्मला सिंघवी, उषा मुणोत, मोनिका बोहरा सहित अन्य महिला श्रद्धालुओं ने भी इस पुण्य अवसर पर सहभागिता निभाई।