प्रताप नगर रॉयल्टी नाके से सूरसागर तक अंधेरे में डूबे रास्ते
प्रशासन की अनदेखी से सूरसागर तक रोड लाइटें बंद, आमजन परेशान
जोधपुर। प्रताप नगर रॉयल्टी नाके से लेकर सूरसागर तक की मुख्य सड़क पर बीते कई दिनों से रोड लाइटें बंद पड़ी हैं, जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में रोजाना रात के समय अंधेरा पसरा रहता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।
समाजसेवी मगराज कच्छवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन एवं बिजली विभाग के आला अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि यह लापरवाही आम जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।
स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द रोड लाइटों की मरम्मत कर क्षेत्र में रोशनी बहाल की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।