भारतीय भाषा समर कैंप 2025 : राउमावि खारिया खारिया सोढा सोजत में गुजराती भाषा की सरगर्मी से गूंजा परिसर
विद्यार्थियों ने रोचक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर लिया भाग, संस्कृति से हुआ साक्षात्कार
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत । राजस्थान के पाली ज़िले स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारिया सोढा सोजत में 10 जून से 16 जून 2025 तक भारतीय भाषा समर कैंप 2025 का आयोजन पूरे उत्साह एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया जा रहा है। यह सात दिवसीय शिविर शिक्षा विभाग राजस्थान के तत्वावधान में, विद्यालय की प्रधानाचार्य मनीषा शर्मा के मार्गदर्शन और शिविर प्रभारी पर्यावरण प्रेमी शिक्षक नेमीचन्द वागोरिया के संचालन में आयोजित किया गया है।
शिविर में विद्यार्थियों को गुजराती भाषा की मौलिक जानकारी देने के साथ-साथ बोलचाल, लोककथाएँ, नृत्य-संगीत, चित्रकला, पारंपरिक व्यंजन निर्माण आदि रोचक गतिविधियाँ करवाई जा रही हैं। बच्चों ने पारंपरिक गुजराती पोशाकों में प्रस्तुत किए गए नृत्य व नाट्य मंचनों से सभी का मन मोह लिया।
श्री वागोरिया ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय भाषाओं की विविधता से परिचित कराना एवं उनमें भाषाई समरसता का विकास करना है। शिविर में नेमाराम माली, कालूराम जी, तेजसिंह सोढा, ताराराम देवासी, दीपिका चौहान, कंचन, सहित कई शिक्षक, अभिभावक एवं स्थानीय जन सहयोग से सहभागी बने हुए हैं।