सोजत ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

रिपोर्टर आमिर रज़ा खान

सोजत । राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा प्रायोजित नेब स्किल कौशल प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत अर्यमा सेवा समिति द्वारा ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट एवं हेयर स्टाइलिश प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन नगर पालिका पास स्थित अर्यमा सेवा समिति कार्यालय में किया गया कार्यक्रम का समापन नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक विपिन चुघ अग्रणी जिला प्रबंधक श्री कैलाश नारायण मीणा ने सभी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र व टूलकिट वितरण करके रोजगार के लिए प्रेरित किया किया स्वरोजगार के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु जानकारी प्रदान की ।

डीडीएम ने बताया कि नाबार्ड ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आर्थिक सशक्तिकरण के लिए विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के माध्यम से सहयोग प्रदान कर रहा है उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनाकर अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर सकेगी ।

*महिलाओं को मिलेगा रोजगार* अग्रणी जिला प्रबंधक स्टेट बैंक आफ इंडिया पाली ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद इच्छुक महिलाओं को ऋण सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे वह अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर सके *महिलाओं को मिला टूलकिट* प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत सभी प्रत्याशियों को टूलकिट वितरण किया गया जिससे वे अपने स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता मिलेगी ।

संस्था समन्वयक श्रीमती विजयलक्ष्मी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी देते हुए कोर्स में किए गए ब्राइडल मेकअप हेयर स्टाइल के बारे में बताया

संस्था अध्यक्ष श्री बलवंत भाटी ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि का स्वागत किया साथ ही उन्होंने महिलाओं से नियमित उपस्थिति और समर्पण के लिए बधाई दी इस अवसर पर संजय गहलोत गजेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button