मंज़िलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है।**पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत। इन पंक्तियों को सत्य साबित किया है समीप के ग्राम सुरायता के प्रतिभाशाली दिव्यांग छात्र क्रिश कुमार ने। ऐसे प्रतिभाशाली दिव्यांग छात्र क्रिश कुमार को वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष सुरेश ओझा एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रफीक ने छात्र के घर जाकर साफा और माल्यार्पण कर उसका हौसला अफजाई करते हुए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि सोजत ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुरायता के दिव्यांग छात्र क्रिशकुमार ने राजस्थान माध्यमिक बोर्ड 12वीं कला वर्ग परीक्षा में 2025 में 500 में से 496 अंक यानी 99.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता-पिता एवं विधालय का नाम रोशन किया है। क्रिश ने अपनी दिव्यांगता के बावजूद निरंतर मेहनत और पढ़ाई कर यह उल्लेखनीय मुकाम हासिल किया है। जो अति प्रशंसनीय है।
ग्राम सुरायता के प्रतिभाशाली क्रिश कुमार को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनके छात्र क्रिश कुमार की सफलता पर विद्यालय प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ तथा ग्रामवासियों में खुशी की लहर है। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रशीद ग़ौरी, सचिव हीरालाल आर्य तथा शिक्षाविद रमेश कुमार ने भी क्रिश कुमार का माल्यार्पण कर बधाईयां दीं तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं कीं।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा ने जुलाई माह में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 में क्रिश कुमार को सम्मान हेतु आमंत्रित किया।