जल सरंक्षण पखवाडा ,योग दिवस के सफल आयोजन व सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश

रिपोर्टर आमीर रजा खान सोलंकी

साप्ताहिक समीक्षा बैठक : जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने ली बैठक

पाली । जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर मंत्री ने  आने वाले दिनों में जल संरक्षण पंखवाडा गंगा दशमी से 20 जून तक चलाये  जाने वाले अभियान योग दिवस के सफल आयोजन के लिये दिशा निर्दैश दिये। साथ ही आने वाले दिनों में मानसून में पौधारोपण करने व सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज र्प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने विश्व योग दिवस के अवसर पर सफल आयोजन व जिले में इसके आयोजन के लिये संबधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने बजट घोषणाओं के विभागवार भूखंड आवटन के बारे में व गर्मी के मौसम में पेयजल वितरण और जवाई बांध में पानी की उपलब्धता के बारे जानकारी लेकर आवश्यक निर्दैश दिये। इस अवसर पर उन्होंने विद्युत आपूर्ति के बारे प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना , विभिन्न प्रकार के विधुत कनेक्शन की जानकारी ली और साथ ही  जर्जर भवनों  को गिराने व ऐसी स्कूले जहां जर्जर भवन हो उसे बंद करने के बारे में चर्चा कर निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने  चिकित्सा विभाग को आरएमआरएस की बैठक के बारे में मौसमी बीमारियों के बारे मे , व सार्वजनिक निर्माण विभाग को ऐसे गांवों की सूचना देने के बारे में निर्देश दिये जहां पर बारिश के दौरान रास्ते बंद हो जाते है और वहां वैकल्पिक मार्ग के लिये निर्दैश दिये।  आगामी मानसून के लिये आवश्यक प्रबन्ध, मानसून बाढ़ बचाव व हीटवेव के लिये।
इसी प्रकार शिक्षा विभाग में परीक्षा परिणाम प्रतिशत , सहकारिता विभाग की किसानों को इंश्योरेंस स्कीम के बारे में ,कृषिजल संसाधन विभाग , डेयरी में दूध व मंडी में काश्तकार सुविधाओं के लिये , राईजिंग राजस्थान प्रगति , रोजगार मेले आयोजन पर चर्चा ,  नगर निगम, यूआईटी, बांगड चिकित्सालय की व्यवस्थाओं व  निर्माण कार्य , पशुपालन में बकाया भूखंड आवंटन कार्रवाई मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना , वैक्सीनेशन , खेल विभाग, राजीविका से योग दिवस की भूमिका के बारे में ,  रसद विभाग में एनएफएसए की प्रगति , मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान , जिला परिषद की पीएमआवास योजना की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
5 जून से 20 जून तक मनाया जाएगा जल स्वावलम्बन पखवाड़ा
उन्होंने बताया कि  5 जून से 20 जून तक जल स्वावलम्बन पखवाड़़ा मनाया जाएगा। इस दौरान गंगा दशमी एवं विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक ग्राम एवं शहर में समस्त विभागां द्वारा जल स्रोतों, नदियों, जल धाराओं एवं तालाबों पर पूजन कलश यात्रा, जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, विभिन्न जल संग्रहण संरचनाओं का लोकार्पण एवं नई संरचनाओं का शुभारम्भ भी किया जाएगा। नदियों, जल धाराओं एवं तालाबों पर पूजन, जल कलश यात्रा, जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान एवं अन्य कार्यक्रम। 6 जून 2025 निर्जला एकादशी पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
5 जून 2025 जिले के प्रस्तावित कार्यक्रम
मियावंशकी वृक्षारोपण (गिरादडा, पंचायत समिति पाली) का निरीक्षण व वृक्षारोपण, जलग्रहण विभाग-गुन्दोज अमृत सरोवर का लोकार्पण, चारागाह में वृक्षारोपण कार्य का शुभारम्भ, फार्म पॉण्ड एवं अर्दन चेकडेम का लोकार्पण।
जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम श्रीशेला, ग्राम पंचायत धणी, पंचायत समिति बाली, कार्यक्रम स्थल पर जिला स्तरीय जल स्वावलम्बन कार्यक्रम का शुभारम्भ, जल पूजन, जल कलश यात्रा-राजीविका, श्रमदान व सफाई कार्यक्रम व पौधा वितरण, कर्मभूमि से मातृ साथ ही भूमि अभियान के तहत निर्मित सरं चना का लोकार्पण। स्वच्छ भारत मिषन कार्याे  का शुभारम्भ/लोकार्पण, ग्रामीण विकास एवं पचांयती राज विभाग – ग्राम पंचायत मुण्डारा में नर्सरी व चारागाह, विकास कार्य का निरीक्षण, जल ससांधन विभाग-ग्राम पंचायत सादडी में सादडी बांध नहर मरम्मत कार्य का लोकार्पण व नहर सफाई कार्य, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग- ग्राम पचांयत देसुरी में जल जीवन मिशन कार्याे का लोकार्पण, कृषि व उधान विभाग – विभागीय कार्य का लोकार्पण।
उन्होंने बताया कि कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के अन्तर्गत भामाशाहों, प्रवासी राजस्थानियों के माध्यम से क्राउण्ड फण्डिंग द्वारा व कॉरपोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी निधि के तहत रिचार्ज/जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल स्वावलम्बन पखवाड़े में पेयजल स्रोतों की सफाई मरम्मत, जल बचत हेतु जन जागरूकता अभियान सहित अन्य कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। बैठक में जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी ने बताया कि आने वाले 4 व 5 जून को जल संरक्षण पखवाडा में अनेक गतिविधियां आयोजित की जायेगी व इससे संबधित विभाग को तैयारी के बारे में आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी पंवार, सीईओ जिला परिषद मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना,  उपखंड अधिकारी पाली विमलेन्द्र सिंह, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button