भीषण आग की लपटों में घिरी सिंह मेहंदी फैक्ट्री, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
रिपोर्टर आमीर खान सोलंकी
सोजत रोड/पाली। शनिवार देर रात सोजत रोड मार्ग स्थित प्रसिद्ध सिंह मेहंदी फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी विकराल थी कि फैक्ट्री में रखे सैकड़ों मेहंदी पाउडर के कट्टे जलकर खाक हो गए।
आग लगते ही सोजत, जाइन, बिलाड़ा और पाली से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम रातभर जारी रहा। दमकल कर्मियों ने जेसीबी मशीन की सहायता से फैक्ट्री की दीवारें तोड़कर भीतर प्रवेश किया ताकि आग पर काबू पाया जा सके। बावजूद इसके, आग पूरी तरह बुझाने में घंटों लग गए।
फैक्ट्री मैनेजर भवानीसिंह के अनुसार, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और नुकसान का आकलन जारी है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये की क्षति हुई है।
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में सक्रिय सहयोग किया। राहत की बात यह रही कि इस भयावह हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
जांच जारी, कारण अब भी रहस्य : अधिकारियों के अनुसार आग लगने की वजह—चाहे वह शॉर्ट सर्किट हो, मानवीय लापरवाही या कोई अन्य कारण—अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल जांच जारी है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।