कायलाना झील में जेसीबी से घास हटाई गई, स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए विशेष ध्यान
जोधपुर। अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मेहता के दिशा-निर्देश में नगर उपखंड कायलाना झील क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान झील के अंदर उगी हुई घास को जेसीबी मशीन द्वारा हटाया गया, जिससे जल संचयन में बाधा न हो और जल की गुणवत्ता बनी रहे।
साथ ही सीडूब्ल्यूआर/ फिल्टर प्लांट में भी साफ-सुथरे जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष कार्यवाही की गई। इस कार्य में सहायक अभियंता संजय पुरोहित, कनिष्ठ अभियंता पवन बिश्नोई, फोरमैन प्रथम किशन सिंह कच्छवाह, अशोक, जगदीश, अर्जुन और राजू भाई समेत अन्य कर्मचारी शामिल रहे। इस पहल से स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।