सोजत रोड पर तिरंगा महायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, वीर सैनिकों का भव्य सम्मान

रिपोर्टर आमीर खान सोलंकी

सोजत रोड/ पाली। ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में तथा भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य को नमन करते हुए सोजत रोड पर भव्य तिरंगा महायात्रा का आयोजन हुआ। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस आयोजन में हजारों की संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह यात्रा राष्ट्रीय एकता, सेना के प्रति श्रद्धा और मातृभूमि के प्रति जनसमर्पण की मिसाल बन गई।

रैली का शुभारंभ शाम 5:00 बजे माताजी नगर प्रांगण से हुआ, जहां मंच पर 54 वीर पूर्व सैनिकों एवं वर्तमान सैनिकों का सम्मान कर उन्हें जनसमूह के समक्ष अभिनंदनित किया गया। यह दृश्य अत्यंत भावुक और प्रेरणादायी रहा, जिसने उपस्थित जनमानस को गौरव और कृतज्ञता से भर दिया।

इस ऐतिहासिक रैली में भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही, जिनमें राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़, पीएचईडी मंत्री श्री जबर सिंह खर्रा, पाली सांसद श्री लक्ष्मीनारायण दवे, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्रीमती जयश्री गर्ग, जिला अध्यक्ष श्री सुनील भंडारी, तिरंगा यात्रा संयोजक श्री दिग्विजय सिंह राठौड़ सहित अनेक प्रमुख नेता शामिल हुए।

बागड़ी मंडल संयोजक जय सिंह सांखला व सह संयोजक विनय शर्मा के नेतृत्व में रैली को संगठनात्मक रूप से भी सुदृढ़ बनाया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम, आनंद भाटी, पंकज त्रिवेदी, कन्हैयालाल ओझा, प्रफुल ओझा, नरपत सोलंकी, पार्षद राकेश पंवार, पूर्व सरपंच संपतराज मोदी, इंदरचंद गुलेचा, दिलीप खांटेड और जय नारायण गहलोत समेत अनेक समाजसेवियों और नेताओं की सक्रिय भागीदारी रही।

यह तिरंगा यात्रा सिर्फ एक आयोजन नहीं थी, बल्कि यह भारत माता के वीर सपूतों के बलिदान और त्याग को जन-जन तक पहुँचाने वाला, देशभक्ति की भावना को पुनः जागृत करने वाला ऐतिहासिक क्षण बन गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button