खलील जयपुरी बने शिवसेना अल्पसंख्यक भिवंडी पश्श्चिमी विभाग के अध्यक्ष
जोधपुर। शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के आशीर्वाद और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेशानुसार शिवसेना के अल्पसंख्यक भिवंडी पश्श्चिमी विभाग में खलील जयपुरीया को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जोधपुर निवासी खलील जयपुरीया की नियुक्ति से मुंबई के भिवंडी पश्श्चिमी क्षेत्र में खुशी की लहर है। पार्टी नेतृत्व ने उनके सामाजिक कार्य और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए यह निर्णय लिया है। खलील जयपुरीया ने इस सम्मान के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे अल्पसंख्यक समाज के हक और हकूक के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे। वहीं जोधपुर नियाज मोहम्मद अब्बासी प्रदेश संगठन सचिव, अखिल भारतीय राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी राजस्थान सहित मित्रगणों व परिवारजनों खुशी की लहर है।