सोजत में बदला मौसम का मिजाज: तेज हवाएं, बारिश से मौसम हुआ सुहाना
रिपोर्टर सोजत आमिर खान सोलंकी
सोजत।सोजत में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली। सुबह से ही तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया, जिसके बाद बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम को और भी सुहावना बना दिया। तेज आंधी और लगातार बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई और ठंडी हवाओं से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मौसम की इस बदलाव के चलते कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रही। कई घंटे तक बिजली गुल रहने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। तेज हवाओं और बारिश के कारण जगह-जगह पेड़ गिरने की भी खबरें सामने आईं। दिनभर लोगों ने घरों में रहकर मौसम का आनंद लिया, लेकिन साथ ही अव्यवस्थाओं से भी जूझना पड़ा