जोधपुर शहर में  ‘नए दृष्टिकोण वाले शिविर’ का रेलवे स्टेडियम में निःशुल्क आयोजन 28 मई से 2 जून 2025 तक

जोधपुर। सन टू ह्यूमन फाउंडेशन से मां मैत्री सागरिका मेहता ने बताया कि देश-विदेश में 350 से अधिक शिविर आयोजित करने के बाद जोधपुर में पाँचवी बार यह संस्था अद्भुत एवं अद्वितीय “नए दृष्टिकोण वाला शिविर” का नि:शुल्क आयोजन आगामी 28 मई से 2 जून 2025 तक रेल्वे स्टेडियम में प्रात: 5:30 बजे से 7:30 बजे करने जा रही है, जिसमें प्राचीन ज्ञान एवं आधुनिक विज्ञान के समागम से शरीर को स्वस्थ, मन को आनंदित और चेतना की झलक के लिए सही आहार, सही व्यायाम तथा सही ध्यान के न केवल यूनिवर्सल सूत्र बताए जाएंगे, बल्कि उनके प्रयोग भी करवाए जाएंगे।

स्वास्थ्य, समृद्धि और आनन्द ये है शिविर के तीन मूलमंत्र

इस शिविर का एक ही उद्देश्य है कि हर घर में स्वास्थ्य, समृद्धि और आनंद हो। शिविर के माध्यम से अब तक हज़ारों लोगों ने आसानी से 10 से 30 किलो वजन घटाया है और अनेक शारीरिक एवं मानसिक बिमारियों जैसे हाई ब्लड प्रेशर, थाइरॉइड प्रॉब्लम, अस्थमा, डिप्रेशन, हार्ट प्रॉब्लम, माइग्रेन, कॉन्स्टिपेशन से मुक्ति पाई हैं साथ ही अपने ब्रेन की शक्तियों को जगाकर जीवन में एक नई उमंग का संचार किया है।

शिविर में आगंतुकों को सही कॉम्बिनेशन वाला अदृश्य नाश्ता भी करवाया जाएगा जो कि उनके भीतर हर तरह के आवश्यक तत्वों की पूर्ति करके दिमागी शक्तियों को जगाने में सहायक होता है। उत्कर्ष ग्रुप सीईओ निर्मल गहलोत व शिविर से जुड़े अभिनव सोनी ने बताया कि यह शिविर जोधपुर के नागरिकों को एक नई प्रेरणा और दृष्टिकोण प्रदान करने का मंच प्रदान करेगा। इस शिविर में सम्यक आहार, सम्यक व्यायाम एवं सम्यक ध्यान के यूनिवर्सल लॉ पर आधारित सूत्र बताए जाएंगे एवं उनका व्यावहारिक प्रयोग करवाया जायेगा। दो घंटे के सत्र के पश्चात सभी के लिए 20 से 25 आइटम वाले अदृश्य नाश्ते का प्रबंध किया जाएगा।

पूज्य परम आलय जी मन को शक्तिशाली बनाने के लिए स्वयं शिविर में सत्र संचालित करेंगे और वे शिविरार्थियों को स्वयं को शक्तिशाली बनाने के लिए विभिन्न प्रयोगों से अवगत कराएंगे। इन छह दिनों में ब्रेन शक्तियों को जगाने एवं मन- विचार, विश्वास और चेतन शक्तियों को जगाने पर काम होगा। शिविर में बताया जाएगा कि कैसे हम छोटे-छोटे प्रयोग से डायबिटीज, बीपी, थायराइड, अर्थराइटिस, माइग्रेन, हृदय रोग, डिप्रेशन आदि बीमारियों को दूर कर सकते हैं। पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button