असंवैधानिक एवं अराजक परिसीमन में बदलाव हो” : डॉ. शैलजा परिहार
जोधपुर। राजस्थान में स्थानीय निकायों के परिसीमन में अलौकतांत्रिक रुप से समानुपात जनसंख्या की अवेहलना एवं शहरी सीमाओं के विस्तार के पश्चात भी 2011 की जनगणना के आधार पर परिसीमन अलौकतांत्रिक एवं असंवैधानिक व्यवस्था है। इसमें तत्काल सुधार होना चाहिए। इस बाबत राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, जोधपुर की जिलाध्यक्ष डॉ. शैलजा परिहार ने संभागीय आयुक्त, जोधपुर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन देते हुवे आपत्ति दर्ज करवाई।
डॉ. शैलजा परिहार ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को अवगत कराया कि संविधान के 73rd और 74th संशोधन के अनुसार धारा 243-E तथा 243-0 यह सुनिश्चित करती है कि स्थानीय निकायों के प्रत्येक 5 साल में चुनाव होना आवश्यक है। राष्ट्रीय आपदा अथवा आपातकाल के दौरान चुनावों में देरी संभव है लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा मनमाने तरीके से पांच वर्ष के पश्चात भी चुनावों की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं करना असंवैधानिक है। ज्ञापन में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने इस बाबत भी ध्यान आकृष्ट किया गया कि भारत की जनगणना 2011 में हुई थी। उसके अनुसार 2019-20 में राजस्थान सरकार द्वारा पूरी विधि सम्मत प्रक्रिया का पालन करते हुए स्थानीय निकायों का परिसीमन किया जा चुका है। 2021 में भारत सरकार द्वारा जनगणना नहीं करवाई गई है अतः बिना जनगणना राज्य सरकार को परिसीमन नहीं करना चाहिए। यदि परिसीमन की आवश्यकता है तो नवीन आंकड़ों काउपयोग करना चाहिए। इसके साथ ही ज्ञापन के तीसरे प्रमुख बिंदु में बताया गया कि पूरे भारत में विधानसभा और लोकसभा का परिसीमन निकट भविष्य में प्रस्तावित है ऐसी स्थिति में इन निकायों के परिसीमन की कार्रवाई भी लोकसभा व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन के पश्चात ही किया जाना तार्किक रूप से उचित होगा।
महामहिम राज्यपाल महोदय से राजीव गांधी पंचायती राज संगठन अनुरोध करता है कि यथाशीघ्र संविधान एवं विधि विरुद्ध परिसीमन आदेश एवं प्रक्रिया पर रोक लगाकर, संविधान का संरक्षण करते हुए स्थानीय निकायों के समयबद्ध चुनाव प्रक्रिया को सुनिश्चित करवाने के लिए राज्य सरकार एवं राज्य निर्वाचन आयोग को निर्देशित किया जाए।
राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित करने के दौरान पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी, जोधपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सलीम ख़ान एवं
नरेश जोशी, महापौर कुंती देवड़ा, अब्दुल करीम जॉनी, राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेश संगठन महासचिव ओमकार वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप मेहता, प्रदेश महासचिव श्री भारत आसेरी , जोधपुर संभाग प्रभारी बलदेव बेनीवाल, हरेंद्र सिंह राठौड़ , पूर्व उपमहापौर अब्दुल गनी फौजदार , मयंक देवड़ा जी, ब्लॉक अध्यक्ष उदयमंदिर श्भंवरलाल हटवाल , एडवोकेट हिमांशु टाक , चाँद अली, रूपराम चौधरी , स्वरूप सिंह भाटी ,मोहम्मद शाकिर , राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के पदाधिकारी फ़रज़ाना चौहान, सुरेश सागर, सबनम अब्बासी, किरण नवल, सीता चौधरी , हितेश परिहार, भूपेंद्र बॉस, हिमांशु मोयल, लखपत राज़ मेघवाल, भँवरलाल कड़वा, प्रकाश देशबंधु, कुलविंद्र सिंह , डूंगर छाजेड़ आदि मौजूद रहे।