विश्व विरासत दिवस के अवसर पर जोधपुर मंडल में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
जोधपुर। उत्तर पश्चिमी रेलवे के जोधपुर मंडल द्वारा 18 अप्रैल 2025 को मनाए जाने वाले विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्थापित ऐतिहासिक महत्व की कला, संस्कृति एवं धरोहरों को संरक्षित करने तथा यात्रियों और आमजन को जागरूक करने हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जोधपुर रेल मंडल के कई स्टेशनों पर भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों को चित्रों, प्रदर्शनियों और सजावटी कार्यों के माध्यम से दर्शाया जाएगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों में विरासत के प्रति संरक्षण की भावना विकसित करना और आने वाली पीढ़ियों को हमारी सांस्कृतिक समृद्धि से परिचित कराना है।
तीन दिवसीय इस आयोजन के अंतर्गत आज बुधवार क़ो World Heritage Day के सम्बन्ध मे जोधपुर स्टेशन पर रखे हुए रेल धरोहर स्टीम लोको मोटिव की साफ सफाई एवं रंग रोगन का कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें ईएनएचएम विंग एवं डीजल शेड के कर्मचारियों द्वारा रंग-रोगन के बाद कल सजावट एवं लाइट डेकोरेशान का कार्य किया जायेगा इसके साथ ही मण्डल मे गड़रा रोड़ स्थित रेल संग्रहालय गहन सफाई की गई। इसका उदेश्य विश्व धरोहरो के सरक्षण मे लोगो क़ो जागरूक करने एवं धरोहरो के बारे मे लोगो क़ो जानकारी देना था इसके अलावा निम्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी जिनमें रेलवे स्टेशनों की सजावट में सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक तत्वों का समावेश, पुरातात्विक महत्व की वस्तुओं व चित्रों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ छात्रों एवं स्काउट एंड गाइड की सहभागिता होगी।