अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर व कलेक्टर को दिया ज्ञापन

चौखा, बुझावड़, गंगाणा व मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी क्षेत्र में किये गये अवैध अतिक्रमण को शीघ्र हटाने की मांग

जोधपुर। वर्तमान समय में चौखा व झंवर क्षेत्र के बुझावड़ व गंगाणा गावं एवं इसके आस-पास के इलाकों में पाकिस्तान से आये असामाजिक प्रवृति के अप्रवासियों द्वारा अल्पसंख्यकों की संस्थाओं और जमीनों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किये जा रहे है।

आम मुस्लिम समाज प्रतिनिधिमंडल के संयोजक खलील भाटी ने जानकारी दी कि हाल ही में इससे जुड़ी कुछ घटनाएं हुई है। जिनमें एक बुझावड़ गांव, तहसील झंवर, जिला जोधपुर में खसरा नम्बर 38 पर स्थित मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी की है जिसके भूमि पर 07.04.25 को करीब 1 दर्जन लोग और 15.04.25 को 100 से 150 लोग गलत तरीके से यूनिवर्सिटी की सीमा में प्रवेश कर, नीवें खुदवाकर, निमार्ण कार्य शुरू कर दिया और यहां से पेड काटकर, चुराकर अपने साथ ले गये।
दूसरी घटना ग्राम गंगाणा तहसील झंवर, जिला जोधपुर निवासी एक मुस्लिम गरीब किसान की है जिसकी ग्राम चौखा क्षेत्र की भूमि पर 24.02.25 को करीब 200 पाकिस्तानी अप्रवासी नागरिकों ने हाथों में लाठियां, तलवारें व अन्य हथियार लेकर इस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया था। उपरोक्त दोनो मामलों में पुलिस के सराहनीय सहयोग से कई पाकिस्तानी अप्रवासी तो यहां से पलायन कर गये लेकिन अभी भी करीब 30 से 40 पाकिस्तानी लोग अवैध झोपडी बनाकर इसी क्षेत्र में रह रहे है और रोज नये-नये लोग अवैध अतिक्रमण करने का प्रयास निरन्तर कर रहे है।
उपरोक्त दोनो प्रकरणों के सम्बन्ध में आम मुस्लिम समाज के बैनर तले कई मुस्लिम बिरादरियों के प्रतिनिधियों ने जोधपुर पुलिस कमिश्नर व जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी क्षेत्र व अल्पसंख्यक मुस्लिम गरीब किसान की भूमि को पूरी पुलिस सुरक्षा के साथ अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गई।


संयोजक खलील भाटी ने बताया कि मुस्लिम बिरादरियों के इस प्रतिनिधि मंडल में आबिद कुरैशी, मोहम्मद अतीक, खालिद कुरैशी, निसार खिलजी, मोहम्मद अफजल कुरैशी, अब्दुल्लाह हारून, सईद खिलजी, शमसुद्दीन चुंदड़ीगर, अनीस खिलजी, अब्दुल रशीद अंसारी, नईम सिलावट अब्दुल्लाह नासिर, अब्दुल रहीम मोदी, शकील खिलजी, अब्दुल रहीम सांखला, आरिफ चुंदडीगर, मोहम्मद इशाक गौरी, नूर मोहम्मद, मोहम्मद असलम मंसूरी, मोहम्मद आसिफ गौरी, अतीक मोदी सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button