रेडक्रास सोसायटी और ताराबाई देसाई नेत्र चिकित्सालय का नेत्र जांच शिविर
जोधपुर। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जोधपुर एवं ताराबाई देसाई नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वधान में जिला अंधता समिति के साथ 22 अक्टूबर को रेड क्रॉस जोधपुर जिला केंद्र द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें 200 रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया एवं नि:शुल्क चश्मा एवं दवा वितरण किया गया गए ताराबाई देसाई अस्पताल में मुफ्त लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। इस शिविर में स्थानीय क्षेत्र की जनता नेत्र परीक्षण के लिए उत्साहित थी डॉ. संजीव देसाई डॉ. राजीव देसाई नेत्र रोग विशेषज्ञ और टेक्नीशियन टीम का स्वागत और सत्कार रेड क्रॉस जोधपुर से चेयरमैन मंडल प्रसाद बोहरा, सचिव महावीर चंद कस्थिया, गजेसिंह और अश्विनी दवे नेे किया। विशेष सहयोग रेडक्रॉस सदस्य महेश चौधरी, रामसिंह, कानसिंह और दीपकसिंह दैया का रहा। रेडक्रॉस सोसायटी मानवता के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करवा रहा है और भविष्य में भी करवाता रहेगा।