चौखा गंगाणा में शीघ्र खुलेगी सीबीएसई बोर्ड की मुस्लिम गर्ल्स स्कूल: मोहम्मद अतीक

जोधपुर। चौखा गंगाणा स्थित दारुल उलूम अल अरबिया अल इस्लामिया मदरसा परिसर में एक बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में मदरसे के सचिव और मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी जोधपुर के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने सभी मुस्लिम बिरादरियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में घोषणा करते हुए कहा कि शीघ्र ही मदरसे के पीछे के विशाल मैदान में सीबीएसई बोर्ड की कक्षा छठी से बारहवीं तक की इंग्लिश मीडियम डे बोर्डिंग मुस्लिम स्कूल शुरू की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस स्कूल में लड़कियों को भावी लीडर बनाने के मकसद से आधुनिक स्तर की सभी सुविधाओं के साथ भविष्य की तकनीक से जुड़ी गुणवत्ता शिक्षा प्रदान की जाएगी।
मदरसे के कोषाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन ने बताया कि स्कूल में दोपहर के सेशन के बाद तरबियती प्रोग्राम (नैतिक संस्कार) की व्यवस्था रहेगी। जिसमें बालिकाएं इस्लाम आधारित मुख्य आधारभूत जानकारियां, नमाज़ और कुरआन की सही समझ के साथ हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहोअलैहे वसल्लम के जीवन आधारित तालीम (शिक्षा) और पर्सनलटी डेवलपमेंट के गुण भी प्राप्त करेंगी।
बैठक में अल्हाज अब्दुल सलीम चौहान, अब्दुल सलीम इंजीनियर, अताउर्रहमान कुरैशी, डॉ. मुईनउल हक, इकबाल बैण्ड बॉक्स, अब्दुल्लाह खालिद कुरैशी, मोहम्मद नासिर, अब्दुल रशीद अंसारी, अब्दुल सलीम चौबदार, मोहम्मद आसिफ, अख्तर हुसैन, रईस अंसारी, एडवाकेट अहमद हुसैन, इशाक गौरी, कय्यूम लोदी, इकरामुद्दीन अब्बासी, मोहम्मद साबिर, सूलेमान मोदी, अब्दुल रहीम सांखला, रजब अली, आसिफ खान, मोहम्मद असलम मंसूरी, अनीस खिलजी, शकील खिलजी, मोहम्मद शफी, मोहम्मद सिराज, एडवोकेट मोहम्मद असलम, साजिद खान जोधाणा, अहमद सर, अब्दुल सत्तार सहित शहर की विभिन्न मुस्लिम बिरादरियों के कई सदर, सेक्रेट्री, शिक्षाविद्, जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे।
कई प्रबुद्धजनों ने इस स्कूल के विकास एवं विस्तार के सम्बंध में अपने-अपने विचार भी साझा किये। अंत में स्कूल की कामयाबी एवं इसकी शीघ्र स्थापना के लिए मदरसे के अध्यक्ष मोहम्मद रमज़ान जमजम ने दुआ कराई। पूर्व में तिलावते कुरान मौलाना अब्दुल करीम नदवी ने की।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button