विधायक भंसाली ने विधानसभा में पश्चिम राजस्थान में रीको विकास मुदृदा उठाया
जोधपुर। अतुल भंसाली जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली द्वारा विधानसभा प्रश्न में रीको द्वारा अपने उद्देश्यों से भटकने पर ध्यान केंद्रित करने हेतु जोर दिया गया।
अतुल भंसाली ने पश्चिमी राजस्थान में रीको द्वारा बनाए गए क्षेत्र में सुविधाओं के अभाव के बारे में बताया। विधायक द्वारा बताया गया कि रीको का क्षेत्र पश्चिम राजस्थान में विकसित तो हुआ। लेकिन पिछली सरकारों ने रीको को लैंड डेवलपर के रूप में काम में लिया जबकि रीको का काम औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करना था। विधायक ने कहा कि रीको ने सस्ते मूल्य में जमीनें खरीद कर महंगे दामों में बेची है और जिन औद्योगिक क्षेत्र को रीको ने बसाया है। उनको व्यवस्थित रूप से संभाला तक नहीं है वहां पर स्कूल अस्पताल और हाउसिंग व्यवस्था और आधारभूत आवश्यकताओं की भी पूर्ति नहीं हो सकी है। रीको द्वारा पश्चिमी राजस्थान में इंडस्ट्रियल क्षेत्र में कॉलोनी में सीवरेज की भी व्यवस्था नहीं की है जिस कारण से वहां डिस्चार्ज का लेवल बढ़ जाता है वह डिस्चार्ज वहां रह रहे औद्योगिक इकाइयों का होता है पर उसे औद्योगिक इकाइयों का डिस्चार्ज मान लिया जाता है। रीको विकास के लिए राशि वसूल करती है लेकिन उन क्षेत्रों में विकास संबंधी खर्च जेडीए किया जाता है। विधायक द्वारा सुझाव दिया गया कि रीको ने कई इंडस्ट्रियल प्लॉट काटे है और औद्योगिक बस्ती बसाई है उसमें रीको का आर्थिक योगदान होना चाहिए। विधायक ने देश के प्रधानमंत्री व राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा औद्योगिकरण पर जोर देने की बात का समर्थन करते हुए कहा कि उद्योग से उत्पादन और उत्पादन से रोजगार की नीति पर जोर दिया जाना चाहिए आर्थिक लक्ष्य को पूरा करने में औद्योगिकरण महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है।
इसके अलावा अतुल भंसाली ने एम्स जोधपुर की ओर भी ध्यान आकर्षित किया और कहा कि जोधपुर संभाग में एम्स सबसे बड़ा चिकित्सा का केंद्र बन चुका है और यह रीको के औद्योगिक क्षेत्र से तीनों ओर से घिरा हुआ है उद्योगों से होने वाले प्रदूषण और एम्स के बढ़ते मरीजों के चलते एम्स के सामने वाले औद्योगिक क्षेत्र को स्थानांतरित किया जाना चाहिए इसके लिए व्यवस्थित योजना बनाकर औद्योगिक क्षेत्र के लैंड के उपयोग में बदलाव के कार्य को किया जाना चाहिए।