बेजुबान पशु पक्षियों के जलपान की व्यवस्था का प्लाईवुड एण्ड ग्लार्स डिलर्स संस्थान ने उठाया बीड़ा
जोधपुर। प्लाईवुड एण्ड ग्लास डिलर्स संस्थान की ओर से इस बार पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पशु पक्षियों के लिये पानी की व्यवस्था करने का बीड़ा उठाया उठाया है। सेवार्थ कार्यो के लिये संस्थान के सदस्यों ने अलग से फंड भी जुटाया और सेवार्थ कार्यो के लिये पदाधिकारियों में जिम्मेदारी भी बांटी गई।
प्लाईवुड़ एण्ड ग्लास डिलर्स संस्थान के पदाधिकारियों अध्यक्ष हरी भंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेश सुराणा, उपाध्यक्ष नंदकिशोर परिहार, कोषाध्यक्ष प्रकाश राठी, सचिव सुधर्म बक्षी, सह सचिव माधु चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ऐसोसियेशन ने सदस्यों के हितार्थ काम करने के साथ बेजुबान पशु पक्षियों के लिये भी सेवा करने का मिशन हाथ में लिया है।
प्लाईवुड़ एण्ड ग्लास डिलर्स संस्थान के अध्यक्ष हरी भंडारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेश सुराणा ने बताया कि प्रथम चरण में उन्होने शहर के चारों दिशाओं में स्थित अपने सदस्यों के प्रतिष्ठानों पर मिट्टी के परिण्डे दाना पानी के लिये और पशुओं के लिये सीमेंट की कुण्डिये बांटने का सेवार्थ काम किया जिसमे प्रथम चरण में दौ सौ सेट परिण्डे और सीमेंट की पानी की टंकिया बांट दी है।
प्लाईवुड़ एण्ड ग्लास डिलर्स संस्थान के उपाध्यक्ष नंदकिशोर परिहार और प्रकाश राठी ने बताया कि मिशन में मिली सफलता और सेवार्थ कार्य को सफल होते देखे सदस्यों ने इस मिशन को आगे रखने का निर्णय लिया। जिसके तहत रविवार से पुन: इस मिशन को जारी रखते हुए परिण्डे और टंकिया बांटने का तय किया है। उन्होने बताया कि परिण्डे और पानी की टंकिया एक व्यक्ति को एक सेट ही दिया जाता है और उसको इसकी जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
प्लाईवुड़ एण्ड ग्लास डिलर्स संस्थान के कोषाध्यक्ष सुधर्म बक्षी और सह सचिव माधु चौधरी ने बताया कि संस्थान के पदाधिकारियों ने आगामी मानसून सत्र में शहर में विशाल वृक्षारोपण कराने का निर्णय भी लिया है। बेजुबान गौ माता के संरक्षण के लिये गौशाला में भी चारा पानी की व्यवस्था करने की कार्य योजना बना रखी है और उसका क्रियान्वयन भी किया जायेगा।